स्मार्ट फोन युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बना रहा आत्मनिर्भर व स्वालंबी: प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय

चंदौली। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत गुरूवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। इस दौरान युवाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर कई छात्रों का वितरण सूची में नाम नही होने पर हो हल्ला मचाया। प्राचार्य द्वारा शासन से स्मार्ट फोन मिलने पर छूटे हुए छात्रों को स्मार्ट फोन का वितरण कराने का आश्वासन दिया।
बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व मे देश व प्रदेश नित्य नई उचाईयो को छू रहा है।

महिला,किसान,युवा,शोषित, वंचित सबके हित मे योजना चलाकर सरकार लाभान्वित कर रही है। स्मार्ट फोन आपके शिक्षण व प्रशिक्षण को काफी आसान बना देगा। बस जरूरत इसके सही दिशा में सदुपयोग करने की है। वही कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि डिजिटल युग मे शिक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी यह फोन उपलब्ध कराएगा। शासन युवाओ के हित को देखते हुए यह स्मार्ट फोन प्रदान कर रहा है। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह स्मार्ट फोन युवाओं को शिक्षा जगत में आत्मनिर्भर और स्वालंबी बना रहा है। बस निष्ठा व लगन से पढ़ाई करने की जरूरत है। इस दौरान स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा बी एड प्रथम वर्ष के कुल प्राप्त 790 स्मार्टफोन में से 576 स्मार्टफोन छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा वितरण किया गया। अंत में कुछ छात्रों को वितरण सूची में नाम नही होने पर हो हल्ला मचाया। प्राचार्य द्वारा शासन से स्मार्ट फोन आने पर सभी छूटे छात्रों को वितरण कराने का भरोशा दिया। इस मौके पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी धर्मदेव सिंह, उपप्राचार्य पीके सिंह, डा. अभय वर्मा, डा. योगेन्द्र तिवारी सहित छात्र नेता मौजूद रहे।