
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में एम्ब्रोशिया एकेडमी ताजपुर स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा।
विज्ञान वर्ग की छात्रा आस्था यादव ने 91% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर एवं अमृता पासवान 86.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर एवं शिवा सिंह 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। वही रिया 82.4% चतुर्थ स्थान तथा सुमन 82.2% पा कर पांचवा स्थान प्राप्त किया।

एम्ब्रोशिया एकेडमी ताजपुर के छात्रों की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अभिभावकों ने उत्कृष परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
