
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। तिरगावाँ हसनपुर से चंदौली तक हाइवे निर्माण के दौरान चहनियां कस्बा में खोदी गयी सड़क से व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। धीमी गति से चल रहे कार्य से दुकानदारों का प्रतिदिन लाखो रुपये का नुकसान हो रहा है। ऊपर से लोगो को घरों में आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तीरगावा हसनपुर से 32 किलोमीटर चंदौली तक हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इन दिनों चहनियां कस्बा में हाइवे सड़क निर्माण कार्य करने के लिए चहनिया वाया सकलडीहा मार्ग पर सड़क के किनारे पटरी खोदी जा रही है, जिससे ग्राहक ने आने से दुकानदारों के समक्ष परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत पांच दिन पूर्व सड़क खोदकर धीमी गति से कार्य चलने से व्यापारियों के व्यवसाय में प्रतिदिन लाखो रुपये का नुकसान हो रहा है। सड़क पर गढ्ढे इस कदर कर दिये गये है कि ग्राहक तो दूर कस्बावासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यही आलम सैदपुर मार्ग की भी है जो विगत बीस दिनों से सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है।
कस्बावासियों का कहना है की कस्बा के बाहर तो सड़क खोदकर कार्य चल रहा है ठीक है लेकिन कस्बा में जिस धीमी गति से कार्य चल रहा है,गढ्ढे के कारण ग्राहक भी नही आ रहे है। यदि ऐसे ही कार्य चलता रहा तो बिजली व पानी का बिल,बच्चो के पढ़ाई के फीस,जीएसटी,बच्चो के दूध , सब्जी आदि का खर्च कहा से आयेगा। सभी लोग अपने धंधे पर निर्भर है । पिछली बार भी नाली निर्माण के दौरान एक माह तक लोगो को धंधा बंद करना पड़ा था। आखिर इस महंगाई के जमाने मे लोग कैसे व्यापार करे। युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कस्बा में हाइवे सड़क निर्माण कार्य तेजी से कराये जाने की मांग किया है।