
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। गुरूवार को स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने जगह जगह वाहनों की सधन तलाशी लिया। इस दौरान दर्जनों चार पहिया वाहनों के काली रैपर को उतरवाया गया। पुलिस की सघन जांच पड़ताल से वाहन स्वामियों में खलबली मच गया। तीन सवारी और बगैर हेलमेट चलने वालों वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई किया गया।
आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन जुट गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फूंडे और पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के साथ सहित अन्य आपत्ति जनक सामाग्री के वितरण को लेकर जगह जगह पुलिस की संयुक्त टीम ने जगह जगह तलाशी किया।


कोतवाली पुलिस ने डेढ़ावल, नईबाजार,सकलडीहा अलीनगर तिराहा, चहनिया और धानापुर व कमालपुर रोड पर पैदल गश्त करते हुए चार पहिया और दो पहिया वाहनों के खिलाफ सधन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों चार पहिया वाहनों के काली पट्टी उतरवाया गया। दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और बगैर हेलमेट वालों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की गयी।
इस बाबत सीओ रघुराज ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा। इस मौके पर स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट सुदामा यादव,कोतवाल संजय कुमार सिंह, एसआई सुरेन्द्र कुमार,संदीप तिवारी,बंटी सिंह,प्रियांशु तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।