
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा के नागेपुर स्थित सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट पर लम्बे समय से सड़क पर नाबदान का पानी बह रहा है। जिसके कारण कस्बा के व्यापारी से लेकर राहगीरों को नाबदान के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान और सचिव चुप्पी साधे हुए है। जबकि आगामी 30 मई को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में पैदल कस्बा मे व्यापारियों से डोर टू डोर जनसर्म्पक कार्यक्रम है।
सकलडीहा कस्बा की जिला पंचायत की करीब एक किलोमीटर सड़क बीते कई साल से जगह जगह जर्जर हो गयी है। जिसके कारण सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। नाला से लेकर बाहा भी पाट कर अतिक्रमण किया जा रहा है। नागेपुर कस्बा के सकलडीहा इंटर कॉलेज के गेट के समीप मुख्य मार्ग पर जल निकासी की प्रमुख समस्या बनी हुई है। टूटी नाला और बाहा की साफ सफाई नही होने से नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा है। जगह जगह कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है।

जबकि सकलडीहा और नागेपुर गांव को ओडीएफ प्लस में चयनित है। आगामी 30 मई को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का व्यापारियों के बीच सकलडीहा कोट से सकलडीहा सधन तिराहा तक डोर टू डोर जनसर्म्पक कार्यक्रम तय है। इसके बाद भी जल निकासी की समस्या को लेकर सचिव से लेकर प्रधान चुप्पी साधे हुए है। इस बाबत बीडीओ केके सिंह ने बताया कि सुबह से कर्मचारियों के माध्यम से जनहित में समस्या को तत्काल दूर कराया जायेगा।