
पुलिस प्रेक्षक हितेश चौथरी ने अतिसंवेदनशील बूथों का लिया जायजा
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने का लेकर चुनाव आयोग गंभीर है। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में स्थित अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शनिवार को देर शाम तक पुलिस प्रेक्षक आईपीएस हितेश चौधरी ने सीओ रघुराज के साथ कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। वही मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का निर्देश दिया।

सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र में 85 मतदान बूथ अतिसंवेदनशील व संवेदलनशील है। इसके लिए पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा है। अतिसंवेदनशील बूथों पर बेव कास्टिंग के माध्यम से निगरानी भी किया जायेगा। इसी क्रम में पुलिस प्रेक्षक आईपीएस हितेश चौधरी ने क्षेत्र के धरहरा, ताजपुर, भोजापुर सहित कई अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं विभागीय अधिकारियों से उन बूथों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ताकि मतदान वाले दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पायें। निर्देश दिया कि किसी प्रकार चुनाव में खलल हुआ तो खैर नहीं होगी। इसके अलावा मतदान के लिये आये हुए सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया। वही पुलिस प्रेक्षक ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित शिकायतों व सुझाव के लिए मोबाइल नम्बर- 7839859011 जारी किया है।
इस मौके पर सीओ रघुराज, कोतवाल संजय कुमार सिंह,कस्बा प्रभारी धर्मदेव सिंह, सुरेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।