
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। गुरुवार को कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज मे प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने 22 फरवरी एवं 25 फरवरी 2025 को महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर हुए बवाल को लेकर एक प्रेस वार्ता किया गया। प्राचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा महाविद्यालय केंद्र पर परीक्षा केंद्र बनते हुए जनपद चंदौली के कुल आठ परीक्षा केन्द्रो का नोडल केंद्र एवं संकलन केंद्र बनाया गया है।
गत दिनों सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं अनुशासन समिति के समन्वयक प्रोफेसर झा एवं आंतरिक उड़द का दल के रूटीन चेकिंग के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा झड़प हुई। परीक्षार्थियों द्वारा अभद्रता के आरोप में उनके विरुद्ध प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई। जिसको लेकर प्रथम दृष्टि कूट रचित तरीके से परीक्षार्थियों के खड्यंत्र का शिकार 25 फरवरी 2025 को एक छात्रा द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया। इस प्रकार का संज्ञान लेते हुए तत्काल महाविद्यालय स्तर पर जांच कमेटी गठित की गई है। तथा कमेटी को निर्देशित किया गया है कि निष्पक्ष जांच करके रिपोर्ट दें जिससे महाविद्यालय में दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किया जा सके।
प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय को आवंटित दूसरे महाविद्यालय की परीक्षार्थियों का भी केंद्र बना है जिसमें बीएड प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की प्रथम परीक्षा में ही जांचके दौरान 21 छात्र रंगे हाथ नकल करते हुए पकड़े गए , जिनका विश्वविद्यालय नियमावली के अनुसार रिस्ट्रिकेशन कर दिया गया। द्वितीय प्रश्न पत्र में भी 9 छात्रों कोर्णकाल में आरोपित किया गया। जिसको लेकर परीक्षार्थी दबाव बनाने लगे। परंतु महाविद्यालय अपने गरिमा के अनुरूप विश्वविद्यालय पर नियमावली के अनुसार तथा शासन की मनसा को ध्यान में रखते हुए केंद्र पर शत प्रतिशत सुचिता पूर्णिमा हाल में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबध्द है।
परीक्षार्थियों की उग्रता को देखते हुए प्राचार्य ने घटना को कुलपति के संज्ञान में लाते हुए। केंद्र पर शांति व्यवस्था एवं नोडल केंद्र की अभिरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली से पर्याप्त पुलिस बल की मांग की है।
इस बाबत प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि अनुशासन हीनता बर्दास्त नहीं किया जायेगा। परीक्षा की सुचिता से कोई समझौता नही होगा।