
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। चिरांग तले अंधेरा कुछ ऐसा ही बीते डेढ़ माह से सकलडीहा ब्लॉक मुख्यलाय मार्ग पर सौ मीटर नाला का निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा है। जबकि इंटर लॉकिंग कार्य शुरू ही नहीं हुआ है। सुबह से रात तक उड़ती धूल गर्दा चंदाधी की कोल मंडी को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। जबकि कार्यदायी संस्था मंगलवार से तेजी से कार्य शुरू कराने का दावा कर रही है। सड़क पर आने जाने वाले राहगीर और ग्रामीणों में धूल गरदा को लेकर आक्रोश है।

लम्बे समय से ब्लॉक रोड पर नाला और इंटर लॉकिंग की मांग ग्रामीणो की ओर से किया जा रहा था। ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने ब्लॉक मुख्यालय मार्ग को बेहतर बनाने के लिये 9 लाख की लागत से कार्य योजना शुरू कराने का निर्देश दिया। लेकिन कार्यदायी संस्था बीते डेढ़ माह में भी सौ मीटर नाला निर्माण तो दूर इंटर लॉकिग कार्य को भी पूरा नही करा पाया। जेसीबी से सीसी रोड के किनारे गड्ढा खोदकर छोड़ देने से सुबह से रात तक उड़ती धूल और गर्दा से राहगीर और ग्रामीण परेशान है। लोगों को सांस लेना मुश्किल होगया है। ग्रामीणों ने शीध्र निर्माण कार्य पूरा नही करने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। वहीं कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने मंगलवार से तेजी से कार्य कराने का कोरा आश्वासन दिया है।
उधर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्य की जांच कराया जायेगा।