
भक्तों ने सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ कर मंदिरों में किए दर्शन पूजन
सीतापुर। ज्येष्ठ के दूसरे मंगलवार को समूचे जनपद में जगह-जगह भण्डारों का आयोजन किया गया। भक्तों ने सुबह से सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ कर मंदिरों में भगवान हनुमान जी के दर्शन व पूजन किए। शहर के हरदोई चुंगी, मुख्य बाजार लालबाग, नैपालापुर, मुंशीगंज, विजयलक्ष्मी नगर, लोहारबाग आदि प्रमुख स्थानों पर भक्तों द्वारा भंडारों का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों द्वारा भंडारे में पूड़ी सब्जी, शरबत, हलुवा आदि का प्रसाद के रूप में सेवन किया गया। ग्रामीण अंचलों में पिसावां, महमूदाबाद, मिश्रिख, महोली, हरगांव, बड़ागांव, रामकोट आदि जगहों पर सड़कों पर हनुमान भक्तों के द्वारा जगह-जगह भण्डारे लगाए गए। भक्त राहगीरों को रोंक-रोंक कर प्रसाद वितरण करते दिखे।

शहर के जेल रोड स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में सुबह से ही हनुमान का भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। स्थानीय निवासी स्नान करने के बाद भोग लेकर मंदिरों पर पहुंचे। भोग अपर्ण कर भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में स्थित हनुमान मंदिरों को धूमधाम से सजाया गया।