
चंदौली। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी वह बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू/आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में जीआरपी/आरपीएफ डीडीयू की संयुक्त टीम द्वारा प्लेटफार्म संख्या 3/4 के पास से एक अभियुक्त छोटू बिंद पटना बिहार निवासी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा सहित 2 कार्टून बरामद किया। जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।