
पटपरा से वापस लौटकर बाइक सवार अपने पत्नी के साथ ससुराल खढ़ान जा रहे थे
बथावर गांव के समीप रात में करीब 11 बजे हुई घटना, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे लेकर थाने ले आयी
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे गिट्टी लदी टै्रक्टर के धक्के से बाईक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों को सकलडीहा सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक 40 वर्षीय परविन्दर पटपरा में एक ईंट भट्टे पर मुंशी का कार्य करता था। बकाया पैसा लेने के लिये भट्टे से फोन गया था। पत्नी के साथ पैसा लेने के लिये ससुराल खड़ान से पटपरा गया हुआ था। पैसा नही मिलने पर लौटते समय हादसा हुई। हादसा के बाद टै्रक्टर चालक के फरार होने पर पुलिस ने टै्रक्टर को कब्जे में लेकर थाने पहुंची। वही शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
धानापुर क्षेत्र के भदाहूं गांव सुदर्शन के दो पुत्र परविन्दर और रविन्दर है। 40 वर्षीय परविन्द्र पटपरा में शिवम ईट भट्टा पर मुंशी का कार्य करता है। बीते 6 जून को ससुराल सढ़ान में शादी होने के कारण पत्नी के साथ वहीं पर था। शुक्रवार को रात में 9 बजे करीब ईट भट्टे से किसी ने फोन कर के बकाया पैसा लेने के लिये बुलाया। परविन्दर अपने पत्नी अंजू के साथ पटपरा पहुंची। वहां पैसा नही मिलने पर वापस ससुराल लौटते समय बथावर गांव के समीप गिट्टी लदी एक टै्रक्टर के धक्के से बाइक सवार पति पत्नी दोनों अनियंत्रित होकर गिर गये। सर मे चोट लगने के कारण दोनो बेहोश होगये।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को सकलडीहा सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पत्नी अंजू, बेटी स्वाती,अंतिमा पुत्र विशेष अमन और भाई रविन्द्र सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। इस बाबत प्रभारी कोवताल विजय राज ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है। घटना को लेकर जानकारी जुटाया जा रहा है।