
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर कस्बा में शनिवार को डगरिया सरकार बाबा आश्रम के पास एक अज्ञात 80 वर्षीय वृद्ध की लू की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सकलडीहा सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने बुर्जुग व्यक्ति को मृत धोषित कर दिया। सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भेजवाया। देर शाम तक बुर्जुग का शिनाख्त नहीं हो पाया था।

चतुर्भुजपुर कस्बा स्थित संत डगरिया सरकार के आश्रम के समीप एक 80 वर्षीय अज्ञात बुर्जुग बैठा हुआ था। अचानक बैठे बैठे अचेत होने पर आसपास के दुकानदारों ने 108 एम्बुलेंस पर फोन करके एम्बुलेस को बुलाया। एम्बुलेंस कर्मी आनन फानन में सकलडीहा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वृद्ध पिला कुर्ता व धोती पहने हुआ था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पीएम के लिये भेजवा दिया है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल विजय राज ने बताया कि देखने से लग रहा था कि भीक्षाटन करता था। उसके पास से कोई पहचान पत्र नही मिला है। एक कागज की पर्ची मिली है। जिसपर फूलचंद गुप्ता पुत्र गया पता चंदौली लिखा है। अधिक गर्मी की वजह से हिट वेब से उसकी मौत होने की संभावना जताया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पायेगा।