
कंदवा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के समीप का मामला,पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी
कीनाराम बाबा धाम से दर्शन कर वापस आते समय घटी घटना
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
धीना। कंदवा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के समीप गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराकर नहर में चली गई। इससे मौके पर चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची कंदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वही दो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सको ने वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।
चन्दौली के मोहम्मदपुर तेजोपुर सैयदराजा निवासी 26 वर्षीय गुड्डू यादव बोलरो से अपने चार मित्रों के साथ गुरुवार की सुबह चहनिया रामगढ़ बाबा कीनाराम का दर्शन करने गया था।देर रात दर्शन करने के बाद सभी सवार घर वापस आ रहे थे।वाहन को गुड्डू यादव चला रहा था।तेज रफ्तार बोलेरों अनियंत्रित होकर परसिया गांव के समीप पेड़ से सीधे टकराकर नहर में पलट गई। इससे मौके पर चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें चालक तेजोपुर सैयदराजा निवासी 26 वर्षीय गुड्डू यादव,
24 वर्षीय भोला यादव निवासी भानपुर भभुआ बिहार,
28 वर्षीय सोनू यादव निवासी भानपुर भभुआ बिहार शामिल रहे।वही 22 वर्षीय सुशील यादव निवासी भानपुर भभुआ बिहार
26 वर्षीय राहुल यादव नरमा भभुआ बिहार दोनो घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। मौके पर हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया।
कंदवा थानाध्यक्ष सलिल स्वरूप आदर्श ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो घायलों का वाराणसी ट्रामा सेन्टर में इलाज चल रहा है।