
चंदौली। जिले के सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के बथावर गांव निवासी स्वर्गीय श्याम वृक्ष पांडेय ( अदालत पहलवान ) की 5वीं पुण्यतिथि शनिवार को उनके पुत्र की अगुवाई में शिष्यों समेत स्थानीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से पुण्यतिथि मनाई गई।

जोड़ी, गदा, कुश्ती के हरफनमौला रहे स्वर्गीय अदालत पहलवान जनपद चंदौली ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों में भी अपने नाम के साथ जनपद का नाम रोशन किया। वह ढाई मन का गदा एक ही हाथ से फेर दिया करते थे जो आज भी चिन्ह के तौर पर रखा गया है। वह आसपास के गांव में कुश्ती कला सिखाने के लिए बुलाया जाए करते थे। दरियापुर, सरेहुवां, बथावर मे उनके अनेक शिष्य आज भी उन्हें स्मरण करते है, और पहलवानी के बल पर अच्छे पोस्ट पर कार्यरत है।

इस दौरान मौजूद शिष्यों बालकिशन पहलवान, मोहन पहलवान, कांता पहलवान, विक्रमा पहलवान, प्रभाकर पहलवान, अजीत पहलवान, राम अवतार पहलवान ने अपने गुरु द्वारा पहलवानी की कला से जुड़ी कई यादगार कुश्तीयों का जिक्र करके उनकी याद को ताजा कर दिया।