
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा विद्युत उपकेंद्र के ग्रामीण फीडर से पूर्व सूचना के अनुसार 33 हजार केवीए की तार और पोल की मरम्मत को लेकर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा। जिसके कारण भीषण गर्मी और उमस में सैकड़ों गांव के उपभोक्ता बेहाल रहे। पेयजल सहित इलेक्ट्रानिक सामान शोपीश बना रहा।
सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र के ग्रामीण फीडर से सकलडीहा द्वितीय, नोनार, कमालपुर,चहनिया, कुछमन फीडर से सैकड़ों गांवों को विद्युत आपूर्ति होती है। बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिये पूर्व सूचना के अनुसार 33 हजार केवीए का पोल व तार बदलने के लिये सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा। जिसके कारण गर्मी और उमस से बलारपुर, ओनावल, अमावल, धरहरा, विशुनपुरा सहित कई गांव के लोग बेहाल रहे।
इस बाबत अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार 33 हजार केवीए के जर्जर तार और पोल की मरम्मत को लेकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया गया था। जिससे लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में निर्वाध बिजली मिल सके। इस मौके पर संजय, मुन्ना,झूरी, विपिन, राजेश, पिंटू पांडेय, अभय सहित अन्य विद्युत कर्मी रहे।