सकलडीहा। जनपद में प्रचंड गर्मी जानलेवा साबित हो रही है. चढ़ते पारे से लोग परेशान है. यहां का तापमान लगभग 44 से 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. सड़के सूनी है और बाजारों में कर्फ्यू जैसा दृश्य है. जरूरी काम निपटाने के लिए घर से निकलने वाले इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे है।
सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के बथावर गाँव निवासी रामनारायण गुप्ता (66) की भीषण गर्मी ने जान ले ली। घटना सोमवार की है. तपती दोपहरी में रामनारायण गुप्ता अपने किसी कार्य से गए हुए थे कि अचानक उन्हें चक्कर आने जैसा महसूस होने लगा और उनके हाथ पैर में खिंचाव होने लगा. वह जैसे तैसे घर पर आए परिजनों ने उन्हें अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा जांच करने के बाद उन्हें मृतक घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे राजकुमार गुप्ता कोमल गुप्ता को छोड़ गए है।
मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |