
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा(रजनी कांत पांडेय)। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय संप्रति नोडल समन्वयक ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को महाविद्यालय ग्राउंड पर योग शपथ दिलवाई। जिसमें यह शपथ लिया गया कि हम सभी अपने जीवन में योग को अपनाकर निरोगी काया प्राप्त करेंगे तथा अपने और अपने परिवार जनों को योग की शपथ हेतु प्रेरित करेंगे एवं 21 जून 2024 को योग दिवस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करेंगे। साथ ही योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएंगे।

शपथ ग्रहण में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनिल तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जिसमें कुल 400 छात्र तथा 48 प्राध्यापक एवं कर्मचारी शपथ ग्रहण में भाग लिए।

प्रमुख रूपसे प्रोफेसर उदय शंकर झा,अजय कुमार यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर पुस्तकालय डॉ अभय कुमार वर्मा, डॉ विकास कुमार जायसवाल श्री दीपक दुबे श्रीमती सरिता देवी अतुल पांडेय, बृजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।