
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सकलडीहा विकासखंड परिसर में खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित दसवें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर योगाभ्यास का कार्यक्रम संपन्न हुवा। जिसमे योग प्रशिक्षक आशुतोष पाण्डेय, योग प्रशिक्षका रोली पाण्डेय व रेनू राय द्वारा उपस्थित अधिकारियो, कर्मचारियों को योग और प्राणायाम जैसे अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी, का अभ्यास कराया गया।

खण्ड विकास अधिकारी ने सभी को अपने दिनचर्या में योग को सम्मिलित करने का सुझाव दिया। करें योग, रहे निरोग। एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह दिया।

इस अवसर पर लेखाकार विजय शंकर, बीओपीआरडी रजनीश पाण्डेय, अध्यापक देवेन्द्र यादव, संदीप गौतम, लल्लन राय, मनोज कुमार, देवेन्द्र, धनज्जय पाण्डेय सहित काफ़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में बीडीओ के.के सिंह ने योग प्रशिक्षिको को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, तथा उपस्थित लोगों के लिए नास्ते का भी प्रवंध किया गया।