
सड़क के किनारे बगैर इंडीकेटर जलाये खड़ा वाहन दुर्घटना का दे रहा दावत
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। बथावर गांव के समीप धर्मकाटा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से शनिवार को रेलकर्मी की मौत को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। आरोप है कि धर्मकाटा, पेट्रोल पंप और ढ़ाबा और सड़क निर्माण के लिये लगाये गये प्लांट के समीप सड़क पर खड़ी वाहन दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके बाद भी प्रशासन के लोग अनजान बने हुए है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
गर्मी बरसात और ठंडा के मौसम में सड़क के किनारे खड़ी वाहन बगैर इंडीकेटर जलाये दुर्घटना को दावत देती है। बीते शनिवार को बथावर गांव के समीप धर्मकाटा के पास खड़ी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रेलकर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप, ढाबा और धर्मकाटा के साथ साथ सड़क निर्माण के लिये लगाये गये प्लांट के पास भारी वाहन बगैर इंडीकेटर जलाये खड़ाकर ड्राइवर सो जा रहे है। रात के समय में आने जाने वाले बाइक सवार बरसात के कारण सामने से आने वाले वाहन के रोशनी के कारण खड़ी वाहन से टकरा जाने से दुर्घटना के शिकार हो रहे है। बीते धरहरा, खड़ेहरा और ताजपुर के समीप ऐसी कई बार घटना हुई। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन के लोग अनजान बने हुए है। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्त ने जिला प्रशासन से सड़कों के किनारे बगैर इंडीकेटर जलाये वाहनों के खड़ा करने पर रोक लगाने की मांग किया है।
इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर सड़क के किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा। इसके साथ ही पेट्रोल पंप, ढ़ाबा और धर्मकाटा संचालक के साथ प्लांट के अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया जायेगा।