
परिवर्तन न्यूज़ डेस्क
चंदौली। जनपद मे दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस मंगलवार से, 30 को नरक चौदस और 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा (मुख्य दिवाली) का पर्व मनेगा। वही एक नवंबर को गोर्वधन पूजा और दो नवंबर को भाईदूज मनेगा। उत्साह, उमंग के इस त्योहार को मनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।
इसी के तहत जीटी रोड,गल्ला मंडी, धर्मशाला रोड, अलीनगर, दुलहीपुर स्थित बाजारो में रौनक देखने को मिला लोगों का पर्व को लेकर उत्साह देखकर दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि सुबह से बाजार में भीड़ उमड़ रही है और लोग अपने-अपने स्तर पर खरीदारी भी शुरू कर दिये थे। ऐसे में व्यापारियों को भी समझ आ गया है कि इस बार दीपावली के लिए बाजार बूम करने लगा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए दुकानों की सजावट भी शुरू हो गई साथ ही दीपावली से संबंधित दुकानों में भीड़ उमड़ रही है। आने वाले दो से तीन दिनों के बाद बाजार में और भी भीड़ उमड़ेगी जो पूरे पर्व तक रहेगा।
दीपावली पर्व को लेकर मिठाई दुकानदारों में भी तैयारी तेज हो गई है। शहर का खोवा मंडी हो या फिर सभी छोटे-बड़े मिष्ठान दुकानें हो, सभी में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट मिठाई बनने लगी है। दिवाली में काजू बर्फी, काजू, गजक, काजू और केसर, लडडू के साथ अन्य प्रकार की मिठाइयों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है।
सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की पूछपरख होने लगी है। हालांकि ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदते दिखे, नगर के धर्मशाला रोड स्थित सोनार के दुकानो पर खरीदारी करने वाले ग्राहको का भीड़ लगा रहा वही लक्ष्मी, गणेश जी का मूर्ति, फुल, माला, झालर, दिया, बत्ती आदि खरिदनों वालो का भीड़ रहा रहा।
इस बार ज्वेलर्स वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। आटो मोबाइल लाइन में अभी से तेजी आ गई है। दो-पहिया वाहन से लेकर चार पाहिया वाहन वाहनो को भी लोगो का खुब पसंद किया और पहले से बुक कराये वहनो के धनतेरस को अपने साथ ले गये। बच्चो में बम, पटाख, फुलझरी, आदि खरीदारी करते नजर आये।
सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल विजय बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ गस्त करते नजर आये और लोगो से पाकिटमारो से सावधान रहने के लिए सचेत किये।