उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

हास्पिटल ओपनिंग होने से पहले ही चीफ गेस्ट ने झाड़ा पल्ला, बिना मर्जी से बनाया गया चीप गेस्ट

ओपनिंग से पहले ही चर्चा में आया न्यू रागिनी हास्पिटल,खूब हो रही किरकीरी

गाजीपुर। जिले के स्वास्थ्य विभाग में भी अजीबो-गरीब मामला देखने को मिलता रहता है। एक तरफ जहां एंटी करप्शन टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को अभय दान देकर आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसको जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

दरअसल चार जुलाई को करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी अंतर्गत नौदर में एक हास्पिटल का ओपनिंग होने वाला है जिसमें चीफ गेस्ट के रूप में चंदौली जिले के एसीएमओ डाॅ एस.के. सिंह को बनाया गया है। जिसका पोस्टर भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि चीफ गेस्ट बनने की खबर चंदौली जिले के एसीएमओ साहब को भी नहीं थी यह बात सुनते ही वह हैरान हो गए।
इस बाबत चंदौली एसीएमओ डॉ एस.के सिंह ने बताया कि हमें नहीं पता कि न्यू रागिनी हास्पिटल के ओपनिंग में हमें चीफ गेस्ट बनाया गया है। बिना पूछे हमको कौन चीफ गेस्ट बना दिया अभी तो आप बता रहे है।

उन्होंने आश्चर्यचकित होते कहा कि मुझसे बिना मिले ही चीफ गेस्ट कौन बना दिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुझे इस बात की जानकारी ही नहीं है भाई , बिना मुझसे पूछे जांचें बैनर बना दिया जा रहा है। वहीं एसीएमओ द्वारा हास्पिटल के ओपनिंग में नहीं आने का भी दावा किया गया। अब जरा आप भी सोचिए आखिर यह सब कैसे हो गया क्या एसीएमओ साहब करेंगे कार्यवाही। वहीं इस संबंध में हास्पिटल संचालक से बात करके पक्ष रखने का प्रयास किया गया लेकिन उसका फोन नहीं लगा। बरहाल इस पूरे मामले को पढ़कर आप भी सोचते ही होंगे कि हास्पिटल के ओपनिंग में कार्ड पर नाम चीफ गेस्ट का और चीफ गेस्ट को पता ही नहीं।

उक्त हॉस्पिटल के तथाकथित उदघाटन में मेरे गेस्ट पहुंचने की जो बात सामने आ रही है यह पूरी तरह से निराधार है मैं ना ही उक्त हॉस्पिटल को जानता हूँ और ना ही उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को जानता हूँ तो मेरे वहां जाने की कोई गुंजाइश ही नहीं है।

डॉ. एसके सिंह ( डिप्टी सीएमओ – चंदौली )

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!