
परिवर्तन न्यूज़ चन्दौली
धीना। बरहनी मंडल के अमडा ग्राम सभा के मचवा शिवमन्दिर पर बूथ संख्या 256 में भाजपाइयों ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें प्रकृति को बचाने के लिए वृक्ष लगाने का अभियान के तहत मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ने आम्रपाली आम का पौधा लगाकर लोगों को जागरूक किया।मौके पर उपस्थित लोगों ने पौधरोपण करने व संरक्षित को लेकर संकल्प लिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान कर तहत गांव-गांव में वृक्ष लगाने की मुहिम जारी की गई है।हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाना चाहिए।आज के समय सबको पौधरोपण करना नितांत आवश्यक है।वृक्ष हमारे जीवन के लिए उतना ही मूल्यवान है।जितना की हमे एक सांस लेने के लिए दूसरी सांस छोड़नी पड़ती है।वृक्ष हमे शुद्ध पानी जीवन देने व आक्सीजन देने का काम करता है। आइए हम सभी मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर प्रदूषण भगाए व पर्यावरण को बढ़ाने का काम करे।
पौधरोपण के लिए सबको जागरूक कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की जरूरत है। इस मौके पर बरहनी मंडल अध्यक्ष संतोष बिंद,सुनील पांडेय,राजन तिवारी, ब्रह्मानंद मिश्रा, इंद्रजीत राम आदि रहे।