
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा इंटर कालेज मे मंगलवार को संचारी रोग से बचाव हेतु विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने शपथ ली। प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय ने कहा की यह महीना में खास बचाव के साथ रहना होगा अपने को स्वच्छ रखते हुए घर के आस पास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा क्युकी आज कल बरसात का मौसम है बरसात से जगह जगह गढ्ढो में पानी जमा होगा इसलिए इसका भी ध्यान देना होगा की मच्छर पैदा न हो पाए। मौसम गर्मी का है जिसमे खान पान का विशेष ध्यान देना होगा शुद्ध जल ज्यादा से ज्यादा पिए।

वही एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने कहा कि एक छात्र एक शिक्षक एक पेड़ जरूर लगाए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। हम सभी बीमारियों से बच सकें। तथा संचारी रोग से बचाव के लिए बारिश का पानी जमा ना होने दे।
इस अवसर पर अमित गुप्ता,घनस्याम त्रिपाठी,मारकंडे प्रसाद,अनिल कुमार,पवन कुमार,विनोद कुमार संजय मिश्रा,मिथिलेश तिवारी,,गायत्री मिश्रा,प्रतिमा सिंह संतोष सिंह ,संजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने किया।