
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। सकलडीहा पी जी कालेज के छात्र नेताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 51वाँ जन्म दिवस रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम जी महराज के दरबार में हवन पूजन व केक काटकर मिठाईयां बाट कर जन्म दिवस मनाया छात्रों ने उनके लंबी दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस मौके पर छात्र नेता ऋषि पाल विनीत, आकाश यादव, अवनीश मिश्रा, काजू , शिवम यादव , निलेश यादव, सिकंदर पाल , शिवम मौर्य नमन , नीरज यादव , अभिषेक, विशाल , सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।