
परिवर्तन न्यूज़ चन्दौली
सकलडीहा। क्षेत्र के बरईपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस चरा रहे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव के सिवान में सीताराम यादव का 13 वर्षीय पुत्र चिंटू व वीरेंद्र यादव का पुत्र अंकित 15 वर्ष सिवान में भैंस चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। सीताराम व वीरेंद्र यादव आपस में सगे भाई हैं। सीताराम के दो पुत्रों में चिंटू बड़ा था। जबकि वीरेंद्र यादव का एकलौता पुत्र व दो पुत्रियां हैं। एक ही परिवार में दो किशोर की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया।