
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। शासन के निर्देश पर गुरूवार को तहसील मुख्यालय पर 31 लेखपालों को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया। इस मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा तहसीलदार राहुल सिंह व ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने नवनियुक्त लेखपालों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गांवों की समस्या को दूर करने की अपील किया।

लेखपालों केा सम्बोधित करते हुए सैयजराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि शासन ने निष्पक्ष और बगैर पैरवी के मेहनतकश टैलेंट युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। नये लेखपाल गांव के विकास और किसान गरीब और मजदूरों की खुशहाली में अपना पूर्ण योगदान देंगे। कई ऐसे कर्मचारी होते है। जिसके कारण ग्रामीणों को तहसील से लेकर जिला तक चक्कर कांटना पड़ता है। उम्मीद है कि शासन की मंशा के अनुरूप नये लेखपाल अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभायेंगे। वही एसडीएम अनुपम मिश्रा व तहसीलदार राहुल सिंह ने सभी नवनियुक्त लेखपालों को प्रशिक्षण देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। अंत में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा और ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह सहित अधिकारियों ने 31 लेखपालों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार अमित सिंह, राजेन्द्र प्रसाद यादव,रजिस्टार कानूनगों रामप्रवेश, अजय बहादूर सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष चंदन यादव सहित अन्य मौजूद रहे।