उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंग
चंदौली की बड़ी खबर: सादे वेष में पहुंचे कप्तान एसपी आदित्य ने कंदवा थाने मे एसओ सहित 6 लोगों को किया सस्पेंड, मचा हड़कंप

चंदौली। पुलिस अधीक्षक ने कंदवा इंस्पेक्टर सहित 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया। जिसकी जानकारी के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने यह कार्यवाही बुधवार की रात्रि में सादे वेष में कोतवाली पहुंचे जहां अवैध वसूली में संलिप्तता उजागर हुआ। उसके बाद बिना देर किए कार्यवाही कर दिया।
एसपी बुधवार की देर रात सादे वेष में कंदवा थाना पहुंचे थे। वहां बलिया के नरही थाने की तरह ही भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा था. एसओ समेत पुलिसकर्मी सीमा पर वसूली में संलिप्त दिखे। इस पर गुस्साए एसपी ने सख्त कार्यवाही करते हुए। इंस्पेक्टर सहित थाने में तैनात 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।