
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सड़क चौड़ीकरण के दौरान गुरूवार को सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर सैकड़ों वर्ष पुरानी पीपल और नीम का पेड़ दोपहर 12 बजे से पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से काटना शुरू किया गया। इस दौरान ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई बंद कर दिया गया था। लेकिन अचानक पीपल के पेड की एक मजबूत डाल टूटकर हाईटेंशन तार व पोल पर गिरने पर ट्रांसफार्मर में सार्ट सर्किट होने से हड़कंप मच गया। इस दौरान घंटों देर तक सकलडीहा चंदौली मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। केातवाल संजय कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत कर जाम से लोगों को निजात दिलाया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों की गाड़ी भी जाम में फसी रही।व्यापारी विद्युत आपूर्ति शुरू कराने की मांग पर अड़े रहे।

चंदौली से मारूफपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गुरूवार को सकलडीहा कस्बा में एक तारीख को बंदी होने के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था द्वारा सैकड़ों वर्ष पुरानी पेड़ दोपहर से काटा जा रहा था। इसके लिये दो दो जेसीबी सहित अन्य वाहन लगाये गये थे। अचानक पीपल का पेड़ का डाट लटकर दूसरी तरह दुकान के साइड में हाईटेंशन की तार व पोल पर गिर जाने से ट्रांसफार्मर में सार्ट सर्किट होने से हड़कंप मच गया। संजोग अच्छा था कि विद्युत विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर से एक तरह भी बिद्युत सप्लाई बंद कर दिया गया था। पेड़ के टूटकर गिरने से हाईटेंशन की तार लटक गया। इसके साथ ही दर्जनों दुकान व घरों के विद्युत केबिल टूट गया। जिसके कारण मेन रोड के सैकड़ों घर दुकान और बैंकों की आपूर्ति ठप होगया। व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति शुरू कराने का दबाब बनाने लगे। मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार सिंह ने जाम की समस्या को दूर कराते हुए विभागीय अधिकारियों से वार्ता करके आपूर्ति शुरू कराने का व्यापारियों का आश्वासन दिया। इस मौके पर व्यापारी नेता सुनील चौरसिया, पंकज चौरसिया, के.के सोनी, उमेश, श्यामबहादूर भारती सहित अन्य सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।