
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के उकनी वीरमराय गांव में ननिहाल में रह रहे 14 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण जब तालाब की ओर टहलने निकले तो पानी में शव उतराया देख अवाक रह गए। वहीं पानी से बाहर शव निकाले तो उसकी पहचान ननिहाल में रह रहे प्रियांशु के रुप में हुई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
पीडीडीयू नगर के हनुमानपुर गांव निवासी संजय कुमार का 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु अपने ननिहाल उकनी वीरमराय में माता पिता के साथ नाना टेल्हू के घर लम्बे समय से रहता था। प्रियांशु गांव के दक्षिण तरफ तालाब में नहाने चला गया। नहाते वक्त गहरे पानी में चले जानें पर डूबने से मौत हो गई। जब ग्रामीण तालाब की ओर टहलने निकले तो देखे कि एक किशोर का शव पानी में उतराया पड़ा है। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि तालाब मे डूबने से किशोर की मौत होगयी है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।