
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा इंटर कॉलेज परिसर से एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों ने रविवार को ध्रूमपान निषेध जागरूकता रैली निकाला। इस दौरान छात्रों ने कस्बा में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए नशा से बचने का आग्रह किया। अंत में गोष्ठी के माध्यम से विस्तार से चर्चा किया।
कालेज के प्रधानाचार्य कमलाति पांडेय ने कहा कि आज के दौर में नशा का फैशन मानव समुदाय को गुमराह कर रहा है। सभी छात्र कैडेट की जिम्मेदारी बढ़ गई है की जनमानस को इससे बचाए। नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक सिंह ने कहा की शराब पीना या किसी भी प्रकार के नशे से परिवार उजड़ रहा घरों में हिंसा बढ़ रही। हमारी आप की जिम्मेदारी है लोगो को नशे के सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। सरकार के द्वारा अनेकों कानून बनाए गए है। जिसकी जानकारी हम आपको बता रहे।
इस अवसर पर एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने कहा की आज के दौर में हम सब को शपथ लेनी है कि पास पड़ोस गांव घर में नशा करने वालों को रोका जाए। चंदौली जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति केंद्र भी खुले हुए है जिसका उपयोग कर के लोगो को नशे की लत से दूर कर सकते है। कार्यकम के अंत में सभी छात्र छात्राओं ने शपथ ली गई।
इस मौके पर कुसुम मिश्रा, अभिषेक यादव, सर्वेश कुमार, कुणाल कुमार, दिलीप, सूरज, प्रिया, तनु, जान्हवी, साधना, आदर्श लहरी,आकांक्षा,सहित सभी कैडेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने किया।