
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। मंगलवार को सुबह से हुई बारिश के कारण सकलडीहा में मुख्य मार्ग से लेकर कस्बा रोड पर सड़क पर भारी जलभरॉव होगया है। बारिश के पानी का निकासी की व्यवस्था समुचित नहीं होने पर राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर होगया है। वही बारिश के कारण किसानों के चेहरा खिल उठा है। मौसम भी खुशनुमा होगया है।
सुबह से ही सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश के कारण सकलडीहा चंदौली चहनिया मार्ग, सकलडीहा कस्बा से रेलवे स्टेशन जाने वाली मार्ग, तहसील मार्ग, कॉलेज मार्ग, कॉलेश्वर मंदिर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न होगया है। वाहन सहित पैदल राहगीरों का चलना दूभर होगया है। बरसात के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर दुकान दारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हेा गया है। दुकानों के सामने जलभरॉव के कारण दिनभर कारोबार प्रभावित रहा। वही सुबह से हुई बारिश के कारण किसानों सूखते हुए फसल को संजीवनी मिल गया। मौसम भी खुशनुमा होने से कस्बावासियों को राहत मिली है। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने बताया कि पानी निकासी के लिये सांसद और विधायक को अवगत कराया गया है। शीध्र ही समस्या का समाधान दिलाने का भरोशा दिया है।

जिला पंचायत से सड़क निर्माण नहीं होने से परेशानी
सकलडीहा कस्बा की मुख्य मार्ग जिला पंचायत के अर्न्तगत आता है। पिछले कई साल से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। बरसात होने पर जगह जगह जलभरॉव की स्थिती हो जाता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने जिला पंचायत सदस्य व जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग उठाया है।