
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर सुबह से ही मंदिर से लेकर घरों में लोग महोत्सव के साथ मनाने में जुटे रहे। कस्बा के राधा कृष्ण मंदिर से लेकर कोतवाली गली सहित अन्य स्थान और घरों में भगवान की आकर्षक झांकी सजायी गयी थी। भगवान बांके बिहारी के जन्म लेते ही घरों से लेकर मंदिरों में घंटा घड़ियाल से गुंज उठा। इस दौरान बांके बिहारी माखन वाले की जयकारा लगाते रहे।
जन्माष्टमी के पर्व को लेकर कस्बा से लेकर मंदिर और घरों को लोगों ने झालर बत्ती के साथ सजाया था। भगवान लड्डू गोपाल की जन्मोत्सव पर पांच प्रकार की मेवा की प्रसाद का लोगों ने भोग चढ़ाया हुआ था। विभिन्न प्रकार की खेल कूद सामाग्री के साथ आकर्षक झांकी सजायी गयी थी। हर घर में उत्सव का मौहाल बना हुआ था। भगवान नंदगोपाल के जन्म लेते ही जयकारा के साथ मंदिर से लेकर घरों मे घंटा घड़ियाल बजने लगा। कस्बा के राधा कृष्ण मंदिर और इसके अलावा विशुनुपरा के हनुमान मंदिर, धरहरा में शंकर मंदिर, चतुर्भुजपुर में शिव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर आकर्षक झांकी के साथ भगवान को आकर्षक वस्त्रों में सजाया गया था। देखने वाले मंत्र मुग्ध हो जा रहे थे। इस मौके पर कई जगह भजन कीर्तन व सोहर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।