
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा में ग्राम सभा की ओर से बीते दो सप्ताह से सीवर पाइप बिछाने के लिये गडढा खोदकर मिट्टी का ढेर सड़क पर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी और दुर्घटना को संभावना बना रहता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बगैर पीसीसी कराये मानक के अनुरूप निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच कराने व सड़क से मलबा हटाने की मांग किया है।
सकलडीहा कस्बा में दो सप्ताह पूर्व सीवर पाइप बिछाये जाने को लेकर सड़क किनारे गड्ढा खोदकर मिट्टी का ढेर सड़क पर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण कस्बा के दुकानदारों का कारोबार पूरी तरह ठप होगया है। मिट्टी का ढेर सड़क पर होने के कारण रास्ता सकरा होगया है। जबकि सकलडीहा कस्बा से रेलवे स्टेशन जाने वाली प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर सुबह शाम स्कूल वाहन से लेकर सवारी वाहन, माल वाहकों का आना जाना लगा रहता है। सड़क पर मिट्टी का मलबा होने के कारण जाम की स्थिती सुबह शाम हो रहा है। इसके अलावा दुकान के सामने गड्ढा होने के कारण उतरने व चढ़ने में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई जगह जल निगम की पाइप भी क्षतिग्रस्त होगया है। ग्रामीणों ने बगैर पीसीसी कराये बोरा लपेट कर पाइप लगाये जाने का कड़ा विरोध जताया है। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गुप्ता, विजय जायसवाल, अलाउद्दीन आदि ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराये जाने की मांग किया है।
उधर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने निर्माण कार्य की निरीक्षण की बात कही है। आवागमन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दिया जायेगा।