
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। पूर्वांचल विद्युत निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा दिलाने को लेकर लगातार कवायद किया जा रहा है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के कारण ग्रामीण अंचल के उपभोक्ता परेशान है। बीते एक माह से से अधिक समय से ट्राली के अभाव में मोबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा से लोग वंचित है। आये दिन ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कस्बा से लेकर आसपास के लोग परेशान है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
शासन की ओर से गांव और कस्बा में ट्रांसफार्मर जलने पर मोबाइल ट्रांसफार्मर के माध्यम से बिजली की समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया है। लेकिन विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मनमानी के कारण मोबाइल ट्रांसफार्मर से सुविधा दिलाने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।बीते एक माह से ठेकेदार द्वारा प्रयागराज से ट्राली बनकर आने का कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। जिसके कारण बीते सकलडीहा कस्बा में दो बार ट्रांसफार्मर जलने पर ग्रामीणों को गर्मी और उमस में पूरी रात जागकर बिताना पड़ा। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मोबाइल ट्रांसफार्मर से सुविधा दिलाने के नाम पर अनजान बने हुए है। जबकि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने मोबाइल ट्रांसफार्मर से सुविधा दिलाने के लिये विभागीय उच्चाधिकारियों से पहल भी किया था। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव, गुलाब मौर्या,विजय चौहान बसपा विधान सभा अध्यक्ष संतोष भारती, वरिष्ठ अधिवक्ता उपेन्द्र नारायण सिंह विद्युत विभाग के अधिकारियों से मोबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा शुरू कराने की मांग किया है।
इस बाबत एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि शीध्र ही मोबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा शुरू किया जायेगा।