
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के नहरों और माइनरों का भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोगो ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान नहरों की सफाई में बड़े पैमाने पर घालमेल का आरोप लगाया। कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से बडे पैमाने पर धन का बंदरबाट किया गया है। किसानों ने मौके का वीडियो बनाकर कार्रवाही की मांग किया है।
भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष वाराणसी जितेन्द्र प्रताप तिवारी एवं मण्डल कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने नहरों का निरीक्षण किया। जिसमें मूसाखांड डिवीजन की भुपौली पम्प कैनाल से निकली नहर से महुरा गांव के पास से निकली जिगना माइनर, प्रहलादपुर माइनर में काफी समय से जलकुंभी, झाड़ झंखाड,करेंम से पटी हुई है। जिससे टेल के किसानो को सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया। जबकि पूरा सफाई दिखाकर पैसा निकाल लेने का आरोप लगाया है। वही बलुआ माइनर, मनिहरी माइनर, रामरूप दासपुर माइनर इत्यादि माइनरों की यही दशा है। किसान यूनियन के लोगों ने डीएम से मामले की जांच कराने की मांग उठाई। किसानो ने कहा कि अगर इसकी सही ढंग से जांच किया जाय तो बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है।