
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के नादी गांव में मुख्य सड़क पर बिगत कई महीनों से पानी का जलजमाव होने के कारण स्थिति नरकीय हो गयी है कारण यह है कि घनी आवादी होने के कारण गॉव के नाबदान के पानी हेतु आज तक कोई जल निकासी के साधन सुलभ नही कराये और न ही क्षतिग्रस्त नालियों का निर्माण ही कराया गया नतीजा यह है कि पूरे गॉव का पानी सड़क पर जलजमाव की स्थित पैदाकर दिया है।

लोग उक्त पानी में प्रवेश कर आवागमन करते रहते है सबसे बिकट समस्या तो पठन-पाठन हेतु जाने आने वालों बच्चों को झेलनी पड़ती है जबकि उक्त सड़क का दो दर्जन गावों के लोगों का आवागमन चहनिया चन्दौली मुगलसराय के होता रहता है। जबकि यह समस्या नया नही यह समस्या बिगत कई वर्षो से है। पीडब्लूडी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क पानी जमा होता है। अगर पीडब्लूडी विभाग द्वारा नाली बनवा दिया गया होता तो करोड़ो रूपये से बनी सड़क बर्बाद नही होती हैं।
वही इस ग्रामीणों ने इस संदर्भ में जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान आकृष्ट करवाया लेकिन यह मार्ग जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। जब चुनाव आता है तो लम्बे-लम्बे वादे किए जते है जब चुनाव बित जाता तो वादे भी समाप्त हो जाते है।
वही ग्रामीणों ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए अविलम्ब सड़क से पानी हटवाकर मार्ग बनवाये जाने की मांग की है।