
परिवर्तन न्यूज चंदौली
कमालपुर। ब्रह्म बाबा मंदिर जनौली के समीप रविवार को दो दिवसीय स्वर्गीय जीतबहादुर सिंह बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उदघाटन मैच में चहनिया को हराकर बसगांवा ने जीत हासिल किया।
बॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल तीन दर्जन क्षेत्रीय व जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया।
इसमें एवती,जनौली,रामरूपदासपुर, कपसीया, डिग्गी, सकलडीहा, रानेपुर, गाजीपुर, वाराणसी, फैजाबाद, चहनिया, कमहरिया, जमानिया, डीएलडब्ल्यू, असना, रैथा, धीना, अंरगी आदि टीम शामिल रहे। उदघाटन मैच चहनिया व बसगांवा के बीच खेला गया। इसमें बसगांवा की टीम ने 15-25,17-25 अंक बनाकर चहनिया की टीम को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। खेल प्रेमी खिलाड़ियों का ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल प्रेमियों की काफी भीड़ जुटी रही।
मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। टीम भावना से खेला गया खेल हमेशा जीत सुनिश्चित कराती है।

इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, चंद्रभान मौर्य, रामजी तिवारी, नंदकुमार पांडेय ,अजीत पांडेय, टप्पू सिंह, सिंटू सिंह, गोलू सिंह, रोशन सिंह, मुलायम सिंह, रिंटू सिंह, सोनू सिंह, ब्रह्मदेव सिंह,सुनील विश्वकर्मा, रामप्रकाश खरवार आदि रहे।