खेलचंदौलीब्रेकिंगशिक्षा

खेल से जीवन मे आता है अनुशासन:  कृष्णा सोनी

परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा इंटर कॉलेज मैदान मे ओम जी ब्रदर्स कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज रविवार को रंगारंग समापन हुआ। वहीं फाइनल विजयी टीम को मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं खेल आयोजक कृष्णा सेठ व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम व डॉ. अश्वनी कुमार ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर शुभकामनाएं दी।

सकलडीहा इंटर कॉलेज मैदान में ओम जी ब्रदर्स कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की तरफ से 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से टीमों ने प्रतिभाग कर अपना जलवा दिखाया। वहीं रविवार को  दुर्गापुर स्पोर्टिंग क्लब एवं मुगलसराय युवा ट्यूटोरियल के बीच फाइनल रोमांचक मैच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए मुगलसराय की टीम ने 12 ओवर में 146 रन का लक्ष्य रखा वही दुर्गापुर स्पोर्टिंग  टीम ने पीछा करते हुए 12 ओवर में कुल 132 रन बनाए 14 रनों से मुगलसराय युवा ट्यूटोरियल ने मैच अपने नाम किया। इस दौरान युवा खिलाड़ियों द्वारा चौके छक्के से मैच को यादगार बना दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष की तरफ से हैट्रिक छक्का पर ₹1000 का पुरस्कार, आउट आफ बाउंड्री दर्शकों के लिए कैच पर 500 का पुरस्कार तथा प्रत्येक छक्के पर 51 का पुरस्कार प्रदान किया गया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं आयोजक कृष्णा सेठ ने कार्यक्रम के दौरान कहा की खेल अनुशासन से ही हमारा देश विश्व गुरु की तरफ बढ़ सकता है आज युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं का अंबार लगा हुआ है उन्होंने कहा कि जनपद चंदौली के खिलाड़ियों की मदद के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे साथ ही हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल ऐसा माध्यम है जो युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करता है। प्रतिक्षा हॉस्पिटल एमडी डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा कि आज का युवा देश के विकास में अपना अहम योगदान निभा रहा है उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अस्पताल की तरफ से निशुल्क इलाज एवं चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दौरान प्रतियोगिता आयोजक सूरज राय, रितेश राय, शनी राय, आनंद पांडेय के के मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!