
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के लौदा गांव में हरिचरन कुमार ने बुधवार की रात अपने घर के सामने भेड़िया देखने का दावा कर रहे है। “इसे अफवाह कहा जाए या सत्य कहा जाए?
हरीचरन कुमार की माने तो देर रात 1:30 बजे वह घर के बाहर चारपाई पर लेटे थे। वह मोबाइल फोन पर कुछ देख रहे थे अचानक अपने सामने भेड़िया को देख सन्न रह गए। उन्होंने लाठी लेकर शोर मचाते और चिल्लाते की भेड़िया आया रे भेड़िया आया। उनके चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और उसे भगाने के लिए सिवान की तरफ भाग निकले ग्रामीणों को कुछ दिखाई नहीं दिया तो वापस चले आए। और पूरी रात जागरण के तौर पर लौदा गांव वालो ने बिताया।
बुधवार सुबह छोटे लाल की बेटी 14 वर्षीया मोनिका और उसकी सहेली खेत की ओर गई थी इसी बीच दोनों लड़कियों को किसी जानवर ने पैर में काट लिया, इससे वह घायल हो गई। उनके चीखने चिल्लाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक वह भाग चुका था। दोनों घायल लड़कियों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया।
भेड़िए आया या अफवाह लाया अब देखने वाली बात है की यह घटना सच्ची है या भेड़िए का रूप देकर अफवाह फैलाया जा रहा है।