
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में शनिवार को हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वैश्विक दौर में हिंदी बाजार की भाषा बन चुकी है। विदेशी कंपनियां भी हिंदी भाषा में अपने सॉफ्टवेयर का निर्माण कर रहे हैं। भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य हिंदी भाषा करती है। स्वतंत्रता संग्राम के समय इसी भाषा के माध्यम से अलग अलग प्रांत के नेताओं ने आंदोलन चलाया। डॉ.जितेंद्र यादव ने कहा कि हिंदी भाषा समय के साथ विकसित हो रही है। इसे ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में और भी विकसित करने की जरूरत है। ताकि वैश्विक स्तर पर मजबूती मिले। कार्यक्रम का संचालन यज्ञनाथ पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. इंद्रजीत सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रो.विजेंद्र सिंह, प्रो.शमीम राईन, डॉ.राजेश कुमार यादव, डॉ.अजय कुमार यादव, डॉ.उमेश चतुर्वेदी तथा छात्र छात्रा उपस्थिति रहे।