
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सकलडीहा पीजी कॉलेज में शनिवार को भाषण प्रतियोगिता एवं श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने इस स्वच्छता पखवाड़ा को सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया एवं सभी सेवक सेविकाओं को इसमें प्रतिभा करने के लिए निर्देश दिया।
इसके बाद भाषण प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रोफेसर उदय शंकर झा ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है स्वच्छता के अभाव में ढेर सारी बीमारियां हो जा रही हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में स्वच्छता को हमेशा बनाए रखना के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्याम लाल सिंह यादव ने किया। इस भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें बीए तृतीय वर्ष से राधिका यादव प्रथम आसिफ अंसारी द्वितीय ,नियामत अली,एवं द्वितीय वर्ष से दीक्षा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अनिल तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम के बाद सभी स्वयंसेवक और सेविकाओं ने महाविद्यालय में श्रमदान कर परिसर को स्वच्छ किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर दयाशंकर सिंह यादव, राजेश यादव एवं अजय कुमार यादव के साथ कर्मचारी गढ़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाई के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।