
सकलडीहा कोतवाली के पौनी यूबीआई बैंक से पैसा निकालकर जा रहा संचालक
बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार चौकी अर्न्तगत पौनी नागनपुर मार्ग पर शनिवार को शाम साढ़े चार बजे करीब बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने मिनी बैंक शाखा संचालक से करीब चार लाख रूपये लूटकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस बैंक शाखा संचालक से पूछताथ में जुट गयी है।
फुल्ली गांव निवासी रामजनम प्रजापति का पुत्र सुनील प्रजापति तुलसी आश्रम कस्बा में यूनियन बैंक का मिनी शाखा संचालन करता है। शनिवार को करीब चार बजे वह पौनी यूनियन बैंक से करीब चार लाख रूपया निकालकर तुलसी आश्रम के लिए चला। जैसे ही वह सकलडीहा कोतवाली के नागनपुर पौनी नहर के पास पहुचा। तभी तीन नकाबपोश बदमाशो ने मोटरसाइकिल बीच सड़क पर आडा तिरछा कर रोक लिया।और रुपयों से भरा बैग असलहा दिखाते हुए छीन कर फरार होगये। पीड़ित की सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित के परिजन राम आशीष प्रजापति ने बताया कि बैंक से पैसा निकालकर शाखा पर जाते समय लूट हुई है।
इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राहक सेवा संचालक द्वारा चार लाख रूपये लूट की बात कही जा रही है। मामले की जांच पड़ताल और बैंक का डिटेल निकाला जा रहा है।