
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के हरनजूड़ा मोलनापुर गांव में चल रहे सात द्विवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पॉचवें दिन कथा वाचक श्री लाल जी महाराज जी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीला का विस्तृत वर्णन किया गया।

श्री स्वामी जी ने बताया भगवान श्रीकृष्ण बचपन में बहुत सी लीलाये की जिसमें से माखन चोरी की लीला का विस्तृत वर्णन किया। जिसे र्श्राेता सुनकर मंत्र मुग्ध हो गये और चारों तरफ हर-हर महादेव के नारे से गुंजमान होने लगे। कथा समाप्ति के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

इस दौरान संतोष यादव, छोटू मिश्रा, लालचंद यादव, दिना यादव, बबलू यादव फौजी, बलवंत यादव फौजी, मनोज यादव, शिवकुमार गॉड, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।