
फार्मर रजिस्ट्री को लेकर तहसील में राजस्व और कृषि उपकेन्द्र कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा हीलाहवाली करने पर उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की दी चेतावनी
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। किसानों को शतत किसान सम्मान निधि मिल सके। इसके लिये गुरूवार को तहसील में राजस्व और कृषि विभाग के कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री का प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा और कृषि विभाग की ओर से राजस्वकर्मीयो और सीएससी संचालकों को जानकारी दी गई। तय समय मे फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली जाय। चेताया कि इसमे हीलाहवाली करने पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों का रजिस्ट्रेशन तक रद्द कर दिया जाएगा।

एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों भिन्न-भिन्न आराजी नंबर की जमीन की अब एक आईडी किसानों को मिलेगी। और इसी आईडी से उनको किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न कृषि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए लेखपाल सीएससी पर बैठेंगे और वहां से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जाएगी। इसमे उनके आधार कार्ड, मोबाइल और खतौनी को लिंक किया जाएगा। लिंक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। उसी आईडी पर उनके विभिन्न नम्बरों की जमीन का पूरा विवरण रहेगा। और डाक के माध्यम से उनके घर किसान कार्ड पहुचेगा।
इस दौरान नायब तहसीलदार आरिफ अहमद,दिनेश चन्द्र शुक्ल,राजस्व निरीक्षक अजय बहादूर सिंह ,बिनय कुमार सिंह,चंदन यादव,बीरेंद्र कौशल,राजेश पासवान सहित बड़ी संख्या में सीएससी संचालक और राजस्वकर्मी मौजूद रहे।