उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंग

बहराइच में भेड़िया से 15 मिनट तक संघर्ष कर माँ ने बचाई बेटे की जान, रात में हुए दो हमलों से फिर थर्राया बहराइच, मासूम समेत दो घायल, दहशत

बहराइच। जिले के महसी तहसील अंतर्गत हरदी थाना क्षेत्र में एक बार फिर रात में भेड़िया ने हमला कर मासूम बालक समेत दो लोगों को जख्मी कर दिया। घूमनी और नथुआ पुर गांव में हुए हमले से दहशत फैल गई है। घुमनी गांव में तो मां की गोदी में दूध पी रहे मासूम बालक को भेड़िए ने अपना शिकार बनाने की कोशिश की। अपने जिगर के टुकड़े की जान बचाने के लिए मां ने भेड़िया से 15 मिनट तक संघर्ष किया। रात में हुए दो हमलों से बहराइच फिर थर्रा उठा है। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाकर भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। जिले में लगभग दो सप्ताह बाद भेड़ियों का फिर हमला होने से लोगों में दहशत फैल गई है। वन विभाग भी सकते में हैं।

आपको बताते चलें कि गुरुवार रात को अचानक भेड़िया फिर हमलावर मूड में आ गया। हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी रमेश का 6 माह का पुत्र आरुष अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घुमनी गांव आया था। फूलमती रात ढाई बजे के आसपास अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। तभी भेड़िया आ धमका, आदमखोर भेड़िया बच्चे को जबड़े में दबोच अपनी तरफ खींचने लगा। जबकि मां बेटे को अपनी तरफ खींचने लगी। मां ने भेड़िए से संघर्ष करते हुए 15 मिनट तक शोर मचाया, इस पर परिवार व आसपास के लोग दौड़े जिसके बाद भेड़िया बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर चला गया।
भेड़िया के हमले में मासूम आरुष बुरी तरह घायल हुआ है।

उधर इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी तीरथ की पांच वर्षीय पुत्री ममता अपनी बहन के साथ सो रही थी। रात 2:40 बजे के आसपास भेड़िया ने ममता पर हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर भेड़िया बालिका को छोड़कर चला गया। दोनों को परिवार के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात में अचानक फिर हुए भेड़िए के दो हमले के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!