
मनोज कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
वाराणसी। भागवत कथा सुनने मात्र से ही कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं उक्त बातें थाना चोलापुर क्षेत्र कथौर में चल रही 19 से 25 भागवत गीता पाठ के समापन के दिन कथा वाचक संत शिरोमणि 1008 श्री अमर चैतन्य मनी सरस्वती जी ने कहीं। 19 सितंबर से 25 सितंबर तक चली श्री भागवत कथा में भगवान के विभिन्न रूपों के विषय में बताते हुए कहा कि भगवान ने रामा अवतार में नर लीला करके सबको दिखाया है! जिससे मनुष्य इससे सीख लेकर अगर चले तो इस कलयुग में वह भवसागर से पर हो सकता है।

कथा के दौरान बाबा ने भगवान श्री कृष्ण के अनन्यय भक्तों का उदाहरण देते हुए कथा को विस्तार से सुनाया जिसे सुनकर श्रोताओं के मन गदगद हो गए और भाव विभोर हो गए ऐसी कथा सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आए हुए थे।
इस कथा मे गीता पाठ के आयोजक कृपा शंकर पांडेय, लक्ष्मी शंकर पांडे सुप्रसिद्ध भजन गायक, कमलेश चौबे बाबा आर्गन पर प्रवीण मिश्रा, अंकित, शिवम, रामेश्वर, रमाशंकर अन्य सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।