चंदौलीब्रेकिंग

सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत, कोहराम

परिवर्तन न्यूज डेस्क
Story By- नीरज अग्रहरि
चंदौली। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदारी स्थित नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

शादी की शहनाई वाला घर पल भर में मातम में तब्दील हो गया। 4 अप्रैल को घर में लड़की की शादी होनी थी। मृतकों की पहचान मुस्तफापुर गांव के रहने वाले सारे आलम और उसके चाचा नौशाद के रूप में हुई है। दोनों युवक शादी का कार्ड रिश्तेदारों में बांटकर घर लौट रहे थे, तभी यह भयंकर दुर्घटना हुई। शादी की खुशियों के बीच यह हादसा उनके परिवार के लिए एक बड़ा शोक बनकर आया। जहाँ एक ओर पूरे परिवार में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं, वहीं अब अचानक घर में मातम का माहौल व्याप्त हो गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिरने से दोनों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतक आलम और नौशाद की मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks