
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। विकासखंड क्षेत्र के बथावर गांव स्थित श्री गोरया डीह बाबा का वार्षिक श्रृंगार रविवार शाम को भंडारे के साथ संपन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में भजन संध्या कार्यक्रम में गायकों ने बाबा के गुणगान अपने भजनों के माध्यम से किया। इस भक्ति भरे माहौल में श्रद्धालुओं ने भक्ति रस के भजनों को सुनकर भक्ति में लीन हो गए।

बाबा का अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना रहा। हजारों भक्तों ने भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद का आनंद लिया।
