
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने इटवा ग्राम में तथा कचहरी परिसर में साफ सफाई की गई है तथा स्वच्छता रैली निकाला गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समाज में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। छात्र अपने साथ स्लोगन और पोस्टर के साथ रैली में नारे लगाते हुए स्वच्छता के प्रति सचेत किया।
प्राचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वच्छता संबंधित विचारों को जन जन तक पहुंचाना होगा
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेंद्र यादव, श्यामलाल यादव, डॉ.अनिल तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।