
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में शनिवार को मिशन शक्ति के तत्वाधान में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना व स्वच्छता ही सेवा है विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस मौके पर छात्र छात्राओं ने बढचढकर भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में जन औषधि की दवा शत प्रतिशत कारगर है। बाजार से 50 से 90 प्रतिशत तक कम दामों पर उपलब्ध है। यह एक क्रांति है। इसे लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.सुशील कुमार सिंह ने कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के औषधीय का तुलनात्मक मूल्य पर चर्चा की गई। समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव ने कहा कि जेनेरिक दवाएं सस्ती भी और अच्छी भी हैं। इसके बाद आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। विनोद विश्वकर्मा एम ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम , कीर्ति गोंड द्वितीय व राधिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. विकास जायसवाल, डॉ. यज्ञ नाथ पांडे ,डॉ. संदीप सिंह, डॉ जितेंद्र यादव, डॉ प्रीतम उपाध्याय, डॉक्टर मीनू श्रीवास्तव, डा सीता मिश्रा ,डॉक्टर बंदना सहित छात्र छात्रायें मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पवन कुमार ओझा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ वंदना ने किया।